*नवनिर्वाचित सरपंच एवं जनपद सदस्य से बी डी चौहान ने मुलाकात करके दिया जीत की बधाई*
सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के डायरेक्टर बी डी चौहान ने मसनिया कला के नवनिर्वाचित सरपंच जयंत कुमार जांगड़े एवं मसनिया कला क्षेत्र की नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अनीता परमानंद सिदार से सौजन्य मुलाकात करके उन्हें जीत की बधाई दिया एवं पंचायत एवं क्षेत्र में निरन्तर विकास करने का निवेदन किया तथा पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने का आग्रह किया गया वहीं अपने स्कूल क्षेत्र की पंच से मुलाकात कर उनके बच्चों को अपने अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में निशुल्क पढ़ाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया