*क्लास 8 के बच्चों का विदाई समारोह में शामिल हुए नवनिर्वाचित सरपंच जयंत जांगड़े*
सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में क्लास 8 के बच्चों का विदाई समारोह रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मसनिया कला के नवनिर्वाचित सरपंच जयंत कुमार जांगड़े स्कूल उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू सचिव राजीव डनसेना एवं गांव की पंच सरिता साहू तथा गांव के गणमान्यजन में सुरेंद्र उपस्थित रहे सर्वप्रथम सभी अतिथियों का भव्य रूप से स्वागत किया गया एवं बच्चों के द्वारा कई प्रकार की खेल का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़े खुशी के साथ भाग लिया वहीं कार्यक्रम की अगली कड़ी में सरपंच जयंत कुमार जांगड़े द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि हमारे गांव के लिए बहुत खुशी की बात है कि बाबा साहब अंबेडकर जी के नाम से हमारे गांव में बहुत ही अच्छा स्कूल संचालित हो रहा है हम स्कूल के सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा स्कूल निरंतर आगे बढ़ते रहे यही मेरा शुभकामना है वही स्कूल के उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर एवं सचिव राजीव डनसेना ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा क्लास 8 के बच्चे योगेश कुमार साहू पूर्वी जायसवाल एवं किरण सिदार को अतिथियों के द्वारा बाबा साहब अंबेडकर जी के छायाचित्र प्रदान किया गया एवं उनके बताएं मार्गदर्शन में चलने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया वहीं स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने तीनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किए एवं उनके साथ हमेशा खड़े रहने का बात कहा गया तथा बहुत जल्दी ही आगे की क्लास खोलने की जानकारी दिया गया वहीं अंत में सभी अतिथियों एवं बच्चों के लिए स्वल्पाहार का व्यवस्था स्कूल के द्वारा किया गया था इस समारोह को सफल बनाने के लिए स्कूल की एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू शिक्षक लीलाधर चौहान शिक्षिका दीनू साहू निकिता चौहान शशी पटेल गीता सिदार रमा जायसवाल भवानी का विशेष योगदान रहा।
भुवन चौहान 8435851419