सुप्रसिद्ध देवी मां दरहागोसाइन मंदिर में विष्णु कांत महेश जायसवाल ने जीत की लोगों का किया अभिवादन
मनवांछित कार्य पूर्ण होते ही देवी मां दरहागोसाइन मंदिर में बरहा (सुवर) की बली दिया गया
को
सक्ति। सुप्रसिद्ध देवी मां दरहागोसाइन मंदिर में आज महेश जायसवाल के पुत्र राहुल द्वारा मनवांछित कार्य पूर्ण हेतु कर नापते हुए गाजे बाजे के साथ मंदिर पहुंचे ,आप के बता दे कि बोडासागर पंचायत में नवनिर्वाचित सरपंच बिष्णु कांत जायसवाल विक्की जीत हासिल किए एवं देवी मां दरहागोसाइन मंदिर में विष्णु कांत महेश जायसवाल ने बोड़ासागर एवं परसी के समस्त देव तुल्य मतदाताओं का अभिवादन किया,जिसमें देवी मां दरहागोसाइन मंदिर में बरहा(सुवर )की बली भी दिया गया, सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु माताएं बहने भाई बंधु शामिल हुए,।