निवेदिता फाउंडेशन द्वारा महिला दिवस भुरसीडीह में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
सक्ती।भुवन चौहान।महिला सम्मान समारोह निवेदिता फाऊन्डेशन द्वारा अंतर्रास्ट्रिय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन जेठा के समीप भुरसीडीह गांव मे किया गया,इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी कृष्णा राठौर जनपद सदस्य ,एवं विशिष्ठ अतिथि अनिता घृतलहरे सामाजिक कार्यकर्ता डभरा,पी डी महंत रजिस्टार साहब,प्रिया कुलदीप, के डी महंत ,भारती महाडा रहे, व कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रिती महंत निवेदिता फाऊन्डेशन रहे,मुख्य अतिथी ने बताया कि महिलाओं को अब घर से निकल कर आगे आने की समय हो चुका है अब महिला किसी से कम नही है, अनिता घृतलहरे ने कहा कि महिलाओ को आज भी हर क्षेत्र मे अवसर कम मिलता है, वह घर परिवार के बोझ से ऊबर कर इतना दुर पहुंचे है उसको हर क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाने के लिये दो दो हाथ करना पडता है प्रिती महंत निवेदिता फाऊन्डेशन की संचालक ने बताया कि आप सभी हमारे साथ जुडे रहिये, हम भी आप लोगो के जुडे हुये हैं हम सभी मिलकर महिलाओ की सम्मान की लडाई लडेंगे, कार्यक्रम की संचालक अमिलाल घृतलहरे ने किया, इस कार्यक्रम मे गांव से महिला समुह के सदस्य एवं कालेज के बालिकाएं सहित ग्राम के गणमान्य अधिक से अधिक संख्या में शामिल हुए,