उप सरपंच बनी इंद्रा राहुल कांत, सुलौनी के विकास कार्य मे रहे गा विशेष योगदान.*

*उप सरपंच बनी इंद्रा राहुल कांत, सुलौनी के विकास कार्य मे रहे गा विशेष योगदान.*

 

 *मस्तुरी -* ग्राम पंचायत सुलौनी में इंद्र राहुल कांत ने 11 वोट पाकर जीत हासिल की है। ग्राम के विकास कार्यो के लिए रहे गा विशेष योगदान। इंद्रा राहुल कांत ने गांव के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए लिया संकल्प। 

जीत के बाद इंद्रा राहुल कांत के समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। जीत की घोषणा होते ही जम कर अतिशबाजी की और डीजे बजा कर जश्न मनाया। इंद्रा युवा महिला है। साथ ही गांव में शिक्षित सुशील मिलनसार महिला होने का भरपूर फायदा मिला। 11 पंचो ने अपना बहुमत देकर जीत दिलाई।

 

 *सरपंच से ज्यादा उप सरपंच पर लोगो का भरोसा*

 

ग्राम पंचायत सुलौनी की जनता उप सरपंच पर ज्यादा भरोसा जता रहे है। उन्हें उम्मीद है कि अब गांव का विकास इंद्रा के द्वारा किया जाए गा। इस बात को अमल करने के लिए इंद्रा ने गांव की जनता को विश्वास दिलाया है कि गांव के रुके विकास कार्य अब तेजी से होंगी। गांव के योजना के पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने में विषेस ध्यान दिया जाए गा। शासन की मिलने वाली सभी योजनाओं का फायदा अब सुलौनी की जनता को मिलेंगी।

सुलौनी के रिंकू दिवाकर,रबिन कुर्रे,जसपाल बावरे,धनेश,प्रेम सागर,अनिल,सरजू,गजपाल, शिला,नेहरू दिवाकर,विजय,बावरे,मोहित,राजेंद्र बावरे,शशि कांत,राजेश मरावी,रामशनि,अशोक,गोरेलाल,छोटेलाल पाटले,योगेश गंधर्व,समरतन,श्रवण बंजारे,मुकेश,नरेश,लखन,बाबूराम,रामायण,किरण दिवाकर काजु पाटले का विशेष योगदान रहा।

 

*विभिन्न प्रकार के विज्ञापन हेतु संपर्क करें 8435851419*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *