*फगुरम चौकी प्रभारी के द्वारा शांति समिति की बैठक किया गया आयोजन*
भुवन चौहान
।सक्ति।होली में शराब न पीने और किसी व्यक्ति को तंग न करने की दी गई समझाइए अगर ऐसा करते हुए पाए जाने पर उसके खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी करके जानकारी दिया गया साथ ही साथ वाहन संबंधित जानकारी भी दी गई दो पहिया वाहनों के बीमा, हेलमेट ,और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाकर चलने के संबंध मे जानकारी दी अगर ऐसा न करते हुए पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी करके बताया गया इसमें आसपास गांव के बोडासागर सरपंच बिष्णु कांत जायसवाल,विशाल राठौर, धनेश्वर वर्मा , कमलकांत, पत्रकार कबीर शरण दिवान , नरेंद्र वर्मा , विनोद पांडे, जीवन टंडन और गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे