मिडिल स्कूल घोघरी में बड़े उत्साह से मनाया गया उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम
ब्यूरो प्रमुख संवाददाता भुवन चौहान 8435851419
शक्ति।रविवार को जिला सक्ती विकास खंड मालखरौदा, संकुल केंद्र घोघरी के अंतर्गत शा. पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी में बड़े उत्साह से मनाया गया राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान का उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2025 ,उपस्थित सभी माता पिता तुल्य परीक्षार्थीयों का स्वागत करके एक -एक लेखनी देकर बड़े मान सम्मान के साथ प्रश्न पत्र वितरण किया गया ,सभी ने उत्साह से परीक्षा दिए वो पल उनके लिए बहुत ही यादगार और ऐतिहासिक रहा, कि काश वे पहले स्कूल गए होते तो आज स्थिति परिस्थिति बहुत बेहतर होता l इस तरह उल्लास कि उत्साह सभी में देखी गई , इस बीच पर्ववेक्षक श्रीमती प्रतिभा यादव, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका, केन्द्रा अध्यक्ष, और उल्लास प्रेरक शिक्षक उपस्थित रहें l