ग्राम बरपाली और भुकुर्री में पूंजीपथरा पुलिस ने लगाया चौपाल: थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को अपराध से सतर्क रहने की दी सलाह।

ग्राम बरपाली और भुकुर्री में पूंजीपथरा पुलिस ने लगाया चौपाल: थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को अपराध से सतर्क रहने की दी सलाह

12 मई 2025, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर  11 मई को पूंजीपथरा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में ग्राम बरपाली में पूंजीपथरा पुलिस द्वारा पुलिस जन चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया, जहां थाना प्रभारी ने स्थानीय समस्याओं और शिकायतों पर चर्चा करते हुए उन्हें वर्तमान में घटित हो रहे अपराधों के बारे में जानकारी दी।


इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया कि गांव में घूमने वाले संदिग्ध फेरीवालों, सोना-चांदी चमकाने वाले, कबाड़ खरीदने वाले, जड़ी-बूटी बेचने वालों जैसे अनजान लोगों पर विशेष नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबरों से आने वाली कॉल पर बैंक विवरण, एटीएम पिन, ओटीपी जैसी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने की सख्त हिदायत दी। ग्रामीणों को बताया गया कि यदि गांव में कोई बाहरी व्यक्ति आकर बसता है तो उसकी सूचना पुलिस को देना अनिवार्य है। चौपाल में पुलिस सहायता के लिए थाना प्रभारी, बीट पुलिसकर्मी और डॉयल 112 नंबर की जानकारी भी ग्रामीणों को उपलब्ध कराई गई। इस दौरान थाना पूंजीपथरा के उप निरीक्षक विजय एक्का और अन्य स्टाफ मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *