*ग्राम पंचायत चरौदी के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती चमेली शंकर साहू ने अपने चुनावी वादे को कर रहे हैं पुरा गांव के हर परिवार की बेटी की शादी में दे रहे है 2100 सहयोग राशि*
नवीन जिला सक्ति जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चरौदी के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती चमेली शंकर साहू द्वारा अपने चुनावी वादे किया था जिसमें ग्राम पंचायत चरौदी के किसी भी परिवार लड़की बेटियों की शादी होती है तो अपने तरफ से सहयोग के रूप में 2100 रुपए देने का वादा किया था जिस पर आज अमल करते हुए ग्राम के ही। बरत राम बरेठ की पुत्री की शादी में शामिल होकर 2100 सौ रुपए का सहयोग दिया।और बेटी को शादी की बधाई दी।
भुवन चौहान 8435851419,