प्रांतीय कमेटी गवेल समाज
छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री लालू गवेल जी के आह्वाहन पर खंड स्तरीय बैठक संपन्न
भुवन चौहान की रिपोर्ट 8435851419
सक्ति।खंड फगुरम द्वारा कबीर स्थान ग्राम तौलीपाली में आयोजित बैठक किया गया जिसमें खंड के सभी सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति रही एवं सर्व प्रथम कबीर जी के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम आरम्भ किया गया जिसमें अनेक सामाजिक मुद्दों पर सारगर्भित चर्चा की गई, तथा समाज हित में कई निर्णय लिए गए हैं। बैठक में सामाजिक समरसता एवं एकरूपता प्रदान किया जा सके इस विषय पर जोर दिया गया। अपने उद्बोधन में प्रांतीय अध्यक्ष श्री लालू गवेल जी के द्वारा समाज के लिए सदैव तत्पर रहना एवं सामाजिक गतिविधि को सुचारू रूप से क्रियान्वित करना समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होना चाहिए, एवं समाज को नई गति प्रदान करने के लिए आवश्यक रूपरेखा तैयार करने जैसी बातें कही गई।
वही खंड अध्यक्ष फगूरम श्री योगेश वर्मा जी के द्वारा समाज के विभिन्न समस्याओं के बारे में प्रांतीय अध्यक्ष को अवगत कराया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों सामाजिक समस्याओं के बारे में बारी-बारी से प्रांतीय अध्यक्ष को अवगत कराया एवं उन समस्याओं के बारे में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित भी किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन
श्री प्रदीप गवेल
(प्रांतीय सह महामंत्री गवेल समाज) (अधिवक्ता) के द्वारा किया गया। वही बैठक में श्री जय सिंह गवेल गुरुजी (संरक्षक) श्री हरिवंश गवेल जी (वरिष्ठ सदस्य) श्री गुलशन योगेंद्र वर्मा जी (प्रांतीय सदस्य) श्री मुकेश गवेल जी खंड अध्यक्ष (औरदा) श्री पूनम कुशलाल वर्मा जी, सक्ति वाले, श्री रोशन गवेल जी, जय गवेल, छबि गवेल, कामेश्वर गवेल, कुश गवेल, रामेश्वर गवेल, भानु प्रताप गवेल (पत्रकार) की उपस्थिति रही।