सरपंच बिष्णु कांत जायसवाल द्वारा रविशंकर डनसेना के पुत्री के विवाह में 3100रुपए राशि सहयोग
भुवन चौहान जिला ब्यूरो प्रमुख संवाददाता 8435851419
सक्ति। मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोडासागर के सर्वांगीण विकास के हर संभव कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं,आज सरपंच विष्णुकांत जायसवाल विक्की के द्वारा रविशंकर डनसेना के सुपुत्री सोनम के विवाह में 3100रुपए राशि का विशेष सहयोग प्रदान किया गया, सराहनी कार्य हेतु परिवार जनों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया, सरपंच विष्णु कांत जायसवाल, एवं पंच दुलारी डनसेना ,पुष्पेंद्र,जयंत,सहदेव,दिनेश्वर,नितेश,रामशंकर ,आदि शामिल रहे।