″*अंतरराष्ट्रीय अवार्ड सहित वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा के 18 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया।*
भुवन चौहान
सक्ति।मालखरौदा।अंतरराष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन के तत्वाधान में पहली बार आयोजित इंटरनेशनल हिंदी ओलंपियाड (I.H.O.)परीक्षा 2024-25 में वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय परीक्षा में भाग लेकर इंटरनेशनल अवार्ड सहित 18 विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल हासिल किया है, जिसमें कक्षा चौथी के छात्र पूरब कर्ष ने अंतर्राष्ट्रीय सिल्वर मेडल, गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन सर्टिफिकेट के साथ SOF की ओर से एक हजार रुपए का इनाम हासिल किया है, वहीं कक्षा तीसरी की छात्रा कु. छाया सोनवाने ने गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस के साथ SOF की ओर से पांच सौ रुपए इनाम हासिल की है। साथ ही कु. हंसिका बरेठ, खिलेश सिंह सिदार, रूद्र सिंह धुर्वे, कु.पूर्वी खूंटे, कु.भूमिका साहू, कु.हिमांशी चंद्रा, ओम अग्रवाल, यश प्रताप सिंह गबेल, कु.आरोही मधुकर, कु.फाल्गुनी गबेल, गौरव चंद्रा, कु. डाली जायसवाल, कु. एकता गबेल, आयुष गबेल, कु. रोशनी गबेल, अमन कुमार यादव ने गोल्ड मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन सर्टिफिकेट हासिल कर विद्यालय सहित अपने माता पिता का नाम रौशन किए है।
इंटरनेशनल साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन की ओर से पहली बार आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड परीक्षा में वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन के साथ सफलता हासिल की है जिनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय स्तर में सभी का सम्मान किया गया और प्राचार्य बी.डी. मेहेर ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान किया।
ज्ञातव्य हो कि छात्रों की प्रतिभा को उभारने और भविष्य के प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा द्वारा विभिन्न ओलंपियाड परीक्षाओं का आयोजन समय-समय पर किया जाता है जिसमें हर बार विद्यालयीन छात्रों की बेहतर प्रदर्शन देखी जा रही है।