*अंबेडकर स्कूल में पोस्टल बैलेट से हुआ छात्र संगठन का चुनाव किया गया मतदान के प्रति जागरूक*
सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में क्लास 1 से क्लास 8 तक के छात्र-छात्राओं का क्लास मॉनिटर एवं स्कूल मॉनिटर का चुनाव पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया गया जिसमें बच्चों ने बड़ी ही रुचि लेते हुए बढ़ चढ़कर भाग लिया वोटिंग में इस माध्यम से बच्चो ने मतदान के बारे में बहुत सारे जानकारी प्राप्त किए वही स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने बच्चो को मतदान के लिए बहुत सारे जानकारी दिए वोटिंग में क्लास 1 में आर्यन कंवर दिशा जायसवाल क्लास 2 में दिव्यांका पटेल निवृत्ति जायसवाल एवं गौरव साहू क्लास 3 में माधव पटेल अदिति केवट क्लास 4 में केतन पटेल हेमा पटेल क्लास 5 रवीश जायसवाल पिंकी डनसेना क्लास 6 डोमेश सिदार लेखा साहू क्लास 7 में हेमा पटेल भाविका केवट क्लास 8 में पूर्वी जायसवाल योगेश साहू तथा स्कूल मॉनिटर के रूप में योगेश साहू हेमा पटेल को ज्यादा वोट मिला जिससे उन्हें स्कूल का दायित्व दिया गया स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू शिक्षक लीलाधर चौहान शिक्षिका निकिता चौहान सुनीता कंवर सरस्वती पटेल पूनम साहू नर्मदिया उरांव सविता जायसवाल ने समस्त बच्चो को बधाई दिए एवं नए जिम्मेदारी के लिए अग्रिम बधाई दिए
Bhuwan Chauhan 8435851419