सरपंच बिष्णु कांत जायसवाल ने नवरात्रि पर्व में समस्त ग्रामवासी श्रद्धालुओं को दिए बधाई
भुवन चौहान जिला ब्यूरो प्रमुख संवाददाता 8435851419
सरपंच बिष्णु कांत जायसवाल ने नवरात्रि पर्व में समस्त ग्रामवासी श्रद्धालुओं को दिए बधाई,
चैत्र नवरात्रि के इस पावन पर्व में समस्त भक्त एवं श्रद्धालुओं को ग्राम पंचायत बोडासागर के सरपंच विक्की विष्णु कांत जायसवाल ने लोगों को दिए बधाई, श्रद्धालुओं के मनवांछित कार्य पूर्ण हेतु देवी मां दरहागोसाइन मंदिर में किए पूजा।