अधिवक्ता प्रदीप कुमार गवेल को मिला वकालत की मानद- उपाधि शुभचिंतकों का किया आभार
भुवन चौहान जिला ब्यूरो प्रमुख संवाददाता 8435851419
सक्ति,अधिवक्ता प्रदीप कुमार गवेल को मिला वकालत की मानद- उपाधि शुभचिंतकों का किया आभार , अधिवक्ता प्रदीप कुमार गवेल ने बताया आज गुरुजनों, शुभचिंतक, भाई बंधु, माता- पिता एवं सीनियर अधिवक्ता, के आशीर्वाद एवं स्नेह से आज मुझे वकालत की मानद- उपाधि एवं सर्टिफिकेट छत्तीसगढ़ राज्य के स्टेट बार काउंसिल (हाई कोर्ट परिसर) बिलासपुर, (छग) में प्राप्त हुआ है
सभी प्रिय जनों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया गया,
प्रदीप कुमार गवेल
(अधिवक्ता)
जिला एवं सत्र न्यायालय, सक्ति जिला-सक्ति,
(छ ग)।