विष्णुकांत जायसवाल (विक्की) होंगे ग्राम पंचायत बोडासागर के सरपंच पद के दमदार युवा प्रत्याशी,
सक्ति।मालखरौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडासागर के युवा नेता ,मिलनसार, योग्य दमदार सरपंच पद के प्रत्याशी होंगे आप का अपना विष्णुकांत विक्की जायसवाल आप को बता दें कि ग्राम पंचायत बोडासागर में नए सरपंच पद के प्रत्याशी के लिए युवा चेहरा सामने आया है विष्णुकांत महेश जायसवाल लोगों से जुड़कर जनहित में हमेशा शामिल होते रहते हैं जिनमें ग्राम बोडासागर एवं परसी के युवाओं में खुशी के लहर देखने को मिला ग्राम बोडासागर एवं परसी के समस्त ग्रामवासी छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग माताएं बहने सभी को एक बार विक्की जायसवाल को प्रचंड बहुमतों से बिजाई बनाने हेतु प्रार्थना किया गया।
सक्ति।मालखरौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडासागर के युवा नेता ,मिलनसार, योग्य दमदार सरपंच पद के प्रत्याशी होंगे आप का अपना विष्णुकांत विक्की जायसवाल आप को बता दें कि ग्राम पंचायत बोडासागर में नए सरपंच पद के प्रत्याशी के लिए युवा चेहरा सामने आया है विष्णुकांत महेश जायसवाल लोगों से जुड़कर जनहित में हमेशा शामिल होते रहते हैं जिनमें ग्राम बोडासागर एवं परसी के युवाओं में खुशी के लहर देखने को मिला ग्राम बोडासागर एवं परसी के समस्त ग्रामवासी छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग माताएं बहने सभी को एक बार विक्की जायसवाल को प्रचंड बहुमतों से बिजाई बनाने हेतु प्रार्थना किया गया।