ग्राम पंचायत बोडासागर के चहुमुखी विकास के लिए सरपंच पद के प्रत्याशी होंगे पूर्व सरपंच श्रीमती अल्का छोटू डनसेना
सक्ति।मालखरौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडासागर के पूर्व सरपंच श्रीमती अल्का छोटू डनसेना होंगे सरपंच पद के प्रत्याशी,आप को बता दें कि ग्राम पंचायत बोडासागर एवं आश्रित ग्राम परसी के पांच वर्षों में विभिन्न प्रकार के शासकीय योजनाओं में ग्रामीणों को लाभान्वित किए हैं ,एक बार फिर से ग्राम पंचायत बोडासागर में चहूंमुखी विकास के लिए ग्राम बोडासागर एवं परसी के जनता जनार्दन पुनः अपनी सेवा का अवसर देते हुए ग्राम पंचायत चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट को जन सेवक ,दिल के धनी ,योग्य, मिलनसार श्रीमती अल्का छोटू डनसेना को सरपंच पद हेतु प्रदान कर प्रचंड बहुमत से विजयी बनाते हुए अपना आशीर्वाद बनाएं रखें।
भुवन चौहान 8435851419