प्रांतीय कमेटी सर्व गबेल समाज का विशेष मीटिंग महेश्वर साहेब के कबीर कुटी तौलिपाली में संपन्न हुआ
सक्ति।प्रांतीय कमेटी सर्व गवेल/ गभेल/ गबेल समाज के आह्वान पर खंड फगुरम द्वारा स्थान महेश्वर साहेब के सानिध्य कबीर कुटी ग्राम तौलिपाली में आज दिनांक 12/01/2025 को सामाजिक प्रमुख विभिन्न मुद्दों की सहमति हेतु बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में महेश्वर दास साहेब जी के द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी जिसमें योगेश वर्मा खंड अध्यक्ष फगुरम, जय सिंह , हरवंश, गुलशन योगेंद्र वर्मा,योगेंद्र वर्मा,कामेश्वर,हेमंत , विजय,देवनारायण, महेंद्र,सोमेश्वर, विकाश ,रोशन गवेल, गुरुसिंह, प्रदीप कुमार गवेल अधिवक्ता ,सहित समस्त पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।
जिला ब्यूरो प्रमुख संवाददाता भुवन चौहान 8435851419