दुर्घटना में हुए मृत गौ वंश के आरोपी को पकड़ने एवं एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु थाना में आवेदन पत्र दिया गया ,प्रदीप कुमार गबेल अधिवक्ता बड़ी खबर .लापरवाह हाइवे चालक ने 6गायों को बेरहमी से कुचला ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम सक्ति।भद्री से सक्ति पहुंच मार्ग अंतर्गत आने वाले भाटा गांव में एक हाईवे चालक ने तेज रफ्तार में 8से10 गवंशीय पशुओं के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया, जिससे सभी गायों की चिथड़े उड़ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, ज्ञात हो कि बीते दरमियानी रात 27.11.2024 एवं 28. 11. 2024 के मध्य रात्रि सक्ति-टुंडरी मार्ग में ग्राम भाटा-चौक, के पास अज्ञात वाहन ने 8 से 10 गौवंश की कुचलकर मृत्युकारित कर दिया। जिसकी सूचना आज दिनांक 28. 11.2024 को पता चलने पर प्रदीप कुमार गवेल (अधिवक्ता) वरिष्ठ नागरिक श्री कोतराम दिवाकर जी, ग्राम (सारसकेला) श्री विक्रम बरेठ जी ग्राम (भाटा ) के साथ चौकी फगुरम जाकर उक्त दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के ऊपर अपराध दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतु आवेदन पत्र दिया गया।

 

दुर्घटना में हुए मृत गौ वंश के आरोपी को पकड़ने एवं एफ.आई.आर. दर्ज करने हेतु थाना में आवेदन पत्र दिया गया ,प्रदीप कुमार गबेल अधिवक्ता

बड़ी खबर .लापरवाह हाइवे चालक ने 8गायों को बेरहमी से कुचला ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

सक्ति।भद्री से सक्ति पहुंच मार्ग अंतर्गत आने वाले भाटा गांव में एक हाईवे चालक ने तेज रफ्तार में 8से10 गवंशीय पशुओं के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया, जिससे सभी गायों की चिथड़े उड़ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, ज्ञात हो कि बीते दरमियानी रात 27.11.2024 एवं 28. 11. 2024 के मध्य रात्रि सक्ति-टुंडरी मार्ग में ग्राम भाटा-चौक, के पास अज्ञात वाहन ने 8 से 10 गौवंश की कुचलकर मृत्युकारित कर दिया। जिसकी सूचना आज दिनांक 28. 11.2024 को पता चलने पर प्रदीप कुमार गवेल (अधिवक्ता) वरिष्ठ नागरिक श्री कोतराम दिवाकर जी, ग्राम (सारसकेला) श्री विक्रम बरेठ जी ग्राम (भाटा ) के साथ चौकी फगुरम जाकर उक्त दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के ऊपर अपराध दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतु आवेदन पत्र दिया गया।

हाइवे चालक ने 8गायों को बेरहमी से कुचला ,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम 

 

सक्ति।भद्री से सक्ति पहुंच मार्ग अंतर्गत आने वाले भाटा गांव में एक हाईवे चालक ने तेज रफ्तार में 8से10 गवंशीय पशुओं के ऊपर गाड़ी चढ़ा दिया, जिससे सभी गायों की चिथड़े उड़ गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, ज्ञात हो कि बीते दरमियानी रात 27.11.2024 एवं 28. 11. 2024 के मध्य रात्रि सक्ति-टुंडरी मार्ग में ग्राम भाटा-चौक, के पास अज्ञात वाहन ने 8 से 10 गौवंश की कुचलकर मृत्युकारित कर दिया। जिसकी सूचना आज दिनांक 28. 11.2024 को पता चलने पर प्रदीप कुमार गवेल (अधिवक्ता) वरिष्ठ नागरिक श्री कोतराम दिवाकर जी, ग्राम (सारसकेला) श्री विक्रम बरेठ जी ग्राम (भाटा ) के साथ चौकी फगुरम जाकर उक्त दुर्घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात वाहन चालक के ऊपर अपराध दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने हेतु आवेदन पत्र दिया गया।

भुवन चौहान 8435851419

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *