*अंबेडकर स्कूल में संविधान दिवस मे पढ़ा गया संविधान की उद्देशिका*
ब्यूरो प्रमुख संवाददाता भुवन चौहान 8435851419
सक्ति – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया गया तत्पश्चात समस्त शिक्षिकाओं तथा बच्चों के द्वारा संविधान का उद्देशिका का पाठ पढ़ा गया एवं अंबेडकर जी का जयजयकार किया गया वहीं स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान द्वारा समस्त शिक्षिकाओं तथा बच्चों को संविधान के बारे में संक्षिप्त जानकारी दिया गया उन्होंने समस्त बच्चों को बताया कि भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा संविधान 2 साल 11 महीने 18 दिन में लिखा गया संविधान से हमें अपने अधिकारों का पता चलता है इसलिए जब भी समय मिले संविधान को जरूर पढ़ें ऐसी सभी से आग्रह किया गया इस उपलक्ष्य में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू दीनू साहू पूनम साहू जूही केवट शशी पटेल गीता सिदार उपस्थिति रही