बाल सांसद के बच्चों ने मनाया बाल दिवस 

बाल सांसद के बच्चों ने मनाया बाल दिवस

 

 

मुंगेली- दी लेप्रोसी मिशन ट्रस्ट इडिया हील प्रोजेक्ट छत्तीसगढ के द्वारा मिशन के 150वी वर्षगाठ के उपलक्ष्य में सोन चिरैया बाल सांसद दरूवनकापा, हैप्पीबाल सासंद मदकू, सूर्या बाल सासंद चंद्रखुरी, आदर्श बाल सासंद पेन्डीª, प्रकाश बाल सासंद चक्रवाय के 140 बच्चों ने मदकूदीप में बाल दिवस के शुभ अवसर पर डॉं. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी के अधार पर निबंध, नाटक, गीत, संगीत के माध्यम से बाल सासंद के बच्चों ने प्रस्तुती दी। सूर्या बाल सांसद के बच्चों ने बाल अधिकार पर नाटक दिखाकर लोगो का मनमोह लिया। प्रकाश बाल सासंद के बच्चों ने निबंध में बताया की डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दुसरा राष्ट्रपति थे। इसके साथ ही वे एक महान शिक्षक भी थे। बीसवीं शताब्दी के विद्वानों में उनका नाम सबसे ऊपर आता है। देशभर में इनके जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में हार्षेउल्लास के साथ मनाया जाता है। 1954 में भारत रत्न से सम्मानित किये गये। डॉ. राधाकृष्णन एक बहुत हीअच्छे लेखक भी थे। चंदखुरी के मितानीन सुशीला वर्मा ने बच्चों के लिए प्रेरणा गीत गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेप्रोसी अस्पताल चंदखुरी के उप अधिक्षिका डॉ. वंदना एल्काना ने बच्चों को आईडल, चैंपियन कहकर सबोधित करते हुए कहा की बच्चों देश के भविष्य है, बाल सासंद एक अच्छा माघ्यम है देश के संसदीय प्रणाली को समझने का, अपने जीवन को निखारने का, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य पुष्पा घृतलहरे ने बच्चों को डॉ. राधाकृष्णन के तरह एक सफल ब्यक्ति बनने तथा पढने लिखने में ज्यादा ध्यान देने को कहॉ। हील प्रोजेक्ट के कार्यक्रम अघिकारी किस्मत नन्दा ने लेप्रोसी मिशन के 150 वर्षों के सफर का विस्तार से जानकारी देते हुए कहॉ जिस तरह से संस्था आगे बढ रही है उसी तरह बाल सासंद के बच्चों अपने जीवन में प्रगति के पथ पर आगे बढते जाए। सी. डी.ओ मनोज नाग एवं महेत्तर राम केंवट ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रोजेक्ट के पी.आई.एफ अनिल धीवर ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का अभार ब्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनानें में हील प्रोजेक्ट के वालेटियर लक्ष्मण लहरे, पायल दिवाकर, अमी लाल घृतलहरे, छोटे लाल साहू, रामगोपाल सोनी, सीताराम मेहरा स्वंय सहायता समुह के सदस्यों बाल सासंद के बच्चों के भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *