*अंबेडकर स्कूल के पिछले सत्र के टॉपर बच्चों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण*
सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के बच्चे जो की पिछले सत्र 2023- 24 में क्लास 1 से क्लास 8 में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करके टॉप किए थे उन सभी बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए राबो डेम घरघोड़ा ले जाया गया जहां सभी बच्चों ने बहुत खुशी महसूस किया वहां पहुंचकर बच्चों ने बहुत सुंदर वातावरण का आनंद लिया तथा डेम में भरा हुआ पानी से पानी संरक्षण के बारे ढेर सारा जानकारी प्राप्त किए इस शैक्षणिक भ्रमण के बारे में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने बताया कि उनके स्कूल के टॉप आने वाले बच्चों को उनको प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष ऐसे शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता है जिससे बच्चों में आगे बढ़ने के लिए हौसला और जज्बा मिलता है इस शैक्षणिक भ्रमण में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू शिक्षक लीलाधर चौहान शिक्षिका पूनम साहू शशी पटेल जूही केवट सरस्वती चौहान के साथ-साथ सरिता चौहान संतोष चौहान दीनदयाल चौहान शारदा चौहान दीनदयाल चौहान जीवन साहू तथा धार्मिन पटेल उपस्थित रहे
Bhuwan Chauhan 8435851419