गहरी चोट लगे बेजुबान जानवर को 12 दिनों तक उपचार के बाद छोड़ा गया
नेक दिल राकेश गबेल ने बचाए बेजुबान जानवर के जान
सक्ति, ग्राम पंचायत बोड़ासागर के परसी गांव में बेजुबान बंदर के सर में गहरी चोट के कारण चक्कर खा कर नीचे गिर गया था,उठ नहीं पा रहा था तड़प रहा था,जिसे देखते ही राकेश गबेल के द्वारा तत्काल पशु डॉक्टर को बुलाकर ,इलाज कराया गया ,तभी हालात नाजुक था तीन से चार इंजेक्शन लगवाने के बाद बंदर को सामुदायिक भवन में करीबन 12दिनों तक रख के देखे रेख खाना पीना एवं पशु डॉक्टर को बुलाकर उपचार के बाद में ,आज छोड़ दिया गया अभी बंदर एक दम स्वस्थ है,इस सराहनीय कार्य के लिए लोगों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।
भुवन चौहान 8435851419