फगुरम सेक्टर में मनाया गया राष्टीय पोषण माह
सक्ति।मालखरौदा परियोजना अंतर्गत फगुरम सेक्टर में मनाया गया राष्टीय पोषण माह 2024,आप को बता दें की 12से 23सितम्बर तक वजन त्यौहार का सुभारंभ भी किया गया है, जिसमें 0 से 8 आयु वर्ग के बच्चो का सही वृद्धि मापन व परिक्षण अभिभावकों को उनके बच्चो की पोषण की जानकारी से अवगत कराया जा रहा है।जैसे बौना पन ,दुर्बलता ,वजन की स्थित आदि।राष्टीय पोषण माह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन एवम् प्रदर्शन के मध्यम से समुदाय को जागरूक किया गया,सेक्टर सुपरवाइजर विजया सिंह,द्वारा व्यंजन प्रदर्शनी के माध्यम से शिशुआहार,गर्भवती और शिशुवती माताओं एवम् किशोरी बालिकाओं को संतुलित आहार लेने आर टी ई का उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।इस अवसर में फगुरम से प्रधान पाठक रामनारायण, शिक्षक नीलकंठ साहू भूपेन शिक्षिका प्रमिला अनीता, सहित विभागीय कर्मचारियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका मितानिन महिला स्व सहायता समूह की महिला शामिल रहे
भुवन चौहान 8435851419