छत्तीसगढ़िया मजदूरों से 12 घंटे ड्यूटी लेने के विरोध में किया जाएगा आन्दोलन : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी
कोटा विधानसभा में मातृ संगठन क्रांति सेना का हुआ जोरदार संगठन विस्तार
जिले के कोटा विधानसभा के कोटसागर गांव में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का बैठक और संगठन विस्तार कार्यक्रम हुआ जिसमे क्षेत्र से करीब 80 लोग शामिल हुए। बैठक की शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के वंदना से हुई। तत्पश्चात क्रान्ति सेना के उद्देश्य को उपस्थित छत्तीसगढयो को बताया गया । संगठन के उद्देश्य से प्रभावित होकर करीब 50 लोगों ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का सदस्यता ग्रहण किए। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि कोटा स्टेशन के पास प्राइवेट रेल फैक्ट्री है जिसमे छत्तीसगढ़िया मजदूरों से 12 घंटे काम पर लिया जाता है लेकिन ओटी नही दिया जाता । जिस पर जिले के पदाधिकारी कृष्णा कौसिक ने कहा कि आप शुरु में उस फैक्ट्री में अपना विरोध दर्ज कराओ फिर पीछे हमारा संगठन खड़ा हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ी समाज पर अत्याचार अब बरदास्त नही किया जायेगा। वही जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलू छत्तीसगढ़िया ने बताया कि आज कोटा विधानसभा में हमारा सफल बैठक संपन्न हुआ और करीब 50 लोगों ने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के सदस्यता खुशी खुशी स्वीकार किया। वहीं जिला उपाध्यक्ष संजू भोयरा ने बताया कि हमारा पार्टी सदस्यता विस्तार कार्यक्रम जोरो से चल रहा हैं, छत्तीसगढ़िया लोग के बीच जाकर पार्टी के उद्देश्य को बताने पर लोग स्वतः ही जुड़ रहे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़िया लोग अब अपने हक अधिकार को समझने लगे है। उन्होंने साथ ही छत्तीसगढ़ी समाज से आह्वान किया कि वर्तमान में ओबीसी के जनगणना चल रहा है जिसमे मातृभाषा का कॉलम दिया गया उसमे पुरा गर्व के साथ छत्तीसगढ़ी को ही लिखवाए ताकि आठवीं अनुसूची और पढ़ाई लिखाए के लड़ाई को मजबूती मिल सके ।
भुवन चौहान की रिपोर्ट 8435851419