आंगनबाड़ी केंद्र परसी में मनाया गया राष्टीय पोषण माह 2024,
सक्ती। मालखरौदा परियोजना अंतर्गत बोडासागर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र परसी में केंद्रों में दर्ज बच्चों की पोषण स्तर की जांच के लिए वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है साथ ही साथ वजन त्यौहार भी 12 सितंबर से 23 सितंबर तक मनाया जा रहा है, आंगनबाड़ी केंद्र परसी में बच्चों का वजन और ऊंचाई से लेकर अभिभावकों को पोषण स्तर की जानकारी दी गई, राष्ट्रीय पोषण में अंतर्गत थीम आधारित कार्यक्रम जिसमें अनेक गतिविधियों में से, गोद भराई, अन्नप्राशन, व्यंजन प्रदर्शनी, वजन और ऊंचाई लंबाई स्वस्थ बालक प्रतियोगिता, आदि का विशेष आयोजन किया गया था, जिसमें पोषण से संबंधित जानकारी दी गई कार्यक्रम में उपस्थित, सुपरवाइजर बिजया सिंह,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला,सहायिका अनीता,सक्रिय महिला समूह संतोषी,,महिला स्व सहायता समूह के समस्त सदस्य, किशोरी बालिकाएं बच्चे एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, स्वल्पाहार पश्चात कार्यक्रम का समापन कर आभार प्रकट किया गया
भुवन चौहान 8435851419