आंगनबाड़ी केंद्र परसी में कृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाया गया
भुवन चौहान ब्यूरो प्रमुख संवाददाता 8435851419
सक्ती। मालखरौदा परियोजना अंतर्गत बोडासागर पंचायत के ग्राम पारसी में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया था, जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मनमोहक झांकी एवं राधा कृष्ण के रूप में दही हंडी मटकी फोड़ कर के जन्माष्टमी के पावन पर्व मनाया गया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला ,एवम् सहायिका अनीता सोनवानी का भी विशेष सहयोग रहा जिशमे ग्राम से छोटे बड़े से लेकर माताएं भी सामिल रहे।