अंबेडकर स्कूल में मटकी फोड़ कार्यक्रम का विशेष आयोजन*

*अंबेडकर स्कूल में मटकी फोड़ कार्यक्रम का विशेष आयोजन*


सक्ती – अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में बच्चों का मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें बच्चों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भाग लिया जिसमें छोटे बच्चे से लेकर बड़े बच्चों तक राधा कृष्ण का रूप धारण किया गया उनकी इन मनमोहक सुंदरता को उपस्थित लोगों के द्वारा देखकर बहुत सरहना किया गया सबसे पहले बच्चो के द्वारा झांकी निकाला गया तत्पश्चात स्कूल के शिक्षक लीलाधर चौहान के द्वारा स्कूल के ऊपर में मटका को बांधा गया जिसमे अनेक प्रकार के खाने के सामान रखे गए थे जिसको कृष्ण के रूप धारण किए केतन पटेल के द्वारा मटकी फोड़ा गया मटकी फूटते ही उपस्थित बच्चो के द्वारा मटकी के अंदर रखा खाने का सामान को लेने दौड़ पड़े एवं सभी बच्चो ने प्राप्त किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल की एच एम ज्योति पटेल असिस्टेंट एच एम साहित्य साहू शिक्षक लीलाधर चौहान शिक्षिका सुनीता कंवर निकिता चौहान पूनम साहू दीनू साहू नर्मदिया उरांव का विशेष योगदान रहा है।

मटकी फोड़ कार्यक्रम

 

भुवन चौहान 8435851419

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *