मिडिल स्कूल घोघरी में तिरंगा रैली कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सक्ति। शासन प्रसाशन के आदेशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए शा. प्रा. एवं पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी में दिनांक 13/8/2024 को तिरंगा रैली जिसमे सभी बच्चों के हाथ में तिरंगा झंडा लहराते हुए, हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा, तिरंगे झंडे की जय, भारत माता की जय, तिरंगा हम सब की पहचान है, भारत की शान हैँ, l एक दो तीन चार भारत माता की जय जय कार, जब तक सूरज चाँद रहेगा, तिरंगा तेरा नाम रहेगा आदि नारे लगाते हुए पुरे गाँव के गलियों में भब्य रैली निकली गई जिसका उद्देश्य हर घर में तिरंगा झंडा फहराना है आजादी का अमृत महोत्सव मनाना है l रैली में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव, भुनेश्वर साहू, कुलदीप कुर्रे, सूरज पटेल एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थें l तिरंगा रैली में सभी भाग लेकर गौरानवित महसूस कर रहे थें lएल