- ग्राम पंचायत बोडासागर परसी में शान से लहराया तिरंगा
- सरपंच अल्का छोटू डनसेना द्वारा किया गया ध्वजारोहण
सक्ती।भुवन चौहान।वह वीर जिन्होंने देश की खातिर जान की बाजी लगा दी, उन्हें सौ सौ नमन हमारी उन्हें सौ सौ नमन हमारी, देश पर जब संकट आया तो सीमा पर जाकर लड़े, दुश्मनों के टोप के आगे सीना तान हुए खड़े, पाकिस्तानी घुस बैठो को वहां से मार भगा दी उन्हें सौ सौ नमन हमारी,राष्टीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बोडासागर में सरपंच अल्का छोटू डनसेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसमें सचिव राजेश गबेल,रोजगार सहायक शिव,समस्त पंचगण, शिक्षक,गुरुजन, कोटवार छात्र-छात्राओं, ग्रामीण जनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया,तो वही परसी गांव में राष्ट्रीय पर्व ध्वजारोहण कौशल सोनवानी,ग्राम पटेल द्वारा किया गया इस अवसर पर आनंद राम कोटवार, गणमान्य नागरिक रामप्रसाद,गोवर्धन भारद्वाज,सुकलाल,गोपी,रामकुमार, सक्रिय महिला संतोषी दिलावर,उर्मिला ,अनीता,रथबाई,राधाबाई, पुराइनबाई, लक्ष्मीन,महेत्रिन,गुरुजन एवम् ग्राम के गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

को