ब्रेकिंग न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति ने ऑटो को लगाई आग आटो जलकर हुआ खाक
नवीन जिला सक्ति अंतर्गत मालखरौदा थाना के आने वाले ग्राम चरौदी का है मामला जहां पर दिनांक 13 जुलाई के बीती रात को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा राजू सांडे के आटो को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पेट्रोल डाल कर आग लगा दिया जिससे आटो जलकर पूरी तरह से खाक हो गया ।