चक्रधरनगर चौक में बाइक पर रखे सोने-चांदी से भरे दो बैग अज्ञात व्यक्ति लेकर हुए फरार।

चक्रधरनगर चौक में बाइक पर रखे सोने-चांदी से भरे दो बैग अज्ञात व्यक्ति लेकर हुए फरार।

रायगढ़। चक्रधरनगर चौक में स्थित ओम ज्वेलर्स में एक सनसनीखेज घटना घटी, जहां दुकान संचालक की बाइक पर रखे सोने-चांदी से भरे दो बैग अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिए गए। सूचना मिलते ही साइबर सेल और चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना के अनुसार, ओम ज्वेलर्स के संचालक दुकान बंद करने से पहले सोने-चांदी के आभूषणों को दो बैग में भरकर बाहर निकल रहे थे। इन बैगों को वहां काम करने वाली लड़कियों के माध्यम से सरला बिरला ज्वेलर्स के संचालक के घर पहुंचाया जा रहा था। इसी दौरान, रास्ते में अज्ञात युवकों ने बैग छीनकर भागने की घटना को अंजाम दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जब युवती से बैग छीने जा रहे थे, उस समय सोने-चांदी के आभूषण रोड पर बिखर गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और साइबर टीम को सूचना दी। रायगढ़ के एसपी, एडिशनल एसपी, सीएम और टीआई तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी।
फिलहाल, ओम ज्वेलर्स में काम करने वाली लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी के लिए बने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *