श्रीमती प्रतिभा यादव शिक्षक सम्मान 2024 से हुई सम्मानित
रायपुर।शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह का आयोजन वृन्दावन हाल रायपुर में संस्थापक संयोजक डां. शिवनारायण देवांगन के सयोजकत्व में आयोजित हुआ जिसमे विजय बघेल दुर्ग सांसद, ललित चंद्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, डा. प्रकाश ठाकुर पूर्व संचालक रविशंकर विश्व विद्यालय रायपुर,छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेत्री जागेश्वरी मेश्राम, परस राम साहू राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक सहित अतिथियों के उपस्थिति में श्रीमती प्रतिभा यादव (घोघरी सक्ती) को शिक्षा, नवाचार, आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिकसा शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया l सम्मानित होने पर सभी शुभ चिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनायें दिए।