रोजगार सहायक ने किया बिना मकान का नीव रखे परिवार के नाम पर राशि आहरण

जैजैपुर जनपद का मामला, जिम्मेदार है मेहरबान

रोजगार सहायक ने किया बिना मकान का नीव रखे परिवार के नाम पर राशि आहरण

जांच के नाम पर अधिकारी निभा रहे औपचारिकता

 

सक्ति/जैजैपुर:- जहां एक तरफ आज भी लोग अपने खुद के घर के लिए तरस रहे है, हर गांव में आज भी दर्जनों परिवार ऐसे है जो शासन की योजना के लाभ पाने के लिए दरबदर भटकते फिर रहे है, दूसरी तरफ ऐसे भी लोग है जो जिम्मेदार पद पर बैठकर शासन की योजना से स्वीकृत राशि को गबन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते है अपने पद का दुरुपयोग कर जरूमंद व्यक्तियों को शासन के योजना से वंचित जरूरत मंद व्यक्तियों का हक पार कर भ्रष्टाचारिक भूमिका निभाकर अपना जेब भरने में लगे रहते हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत भोथिडिह पंचायत से निकल कर सामने आया है जहां रोजगार सहायक द्वारा आवास निर्माण में गड़बड़ी अनियमितता कर इंदिरा आवास योजना एवं पीएम आवास योजना से पात्र हितग्राहियों को वंचित कर अपने ही परिवार के व्यक्तियों के नाम पर राशि आहरण करने और आवास निर्माण किए बिना पैसा निकाल लेने की शिकायत जनपद CEO जैजैपुर से की गई है। शिकायत को हुए महीने भर बीतने को आए लेकिन जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी के प्रति कार्रवाई करने के बजाय बचाने में लगे हुए हैं।
बता दे लिखित शिकायत में 2014 से निर्मित तमाम इंदिरा आवास,पीएम आवास एवं सीएम आवास योजना अंतर्गत सभी आवासों की माप पुस्तिका, बिल व्हाउचर, कैश बुक, आदि की भौतिक सत्यापन कराकर भोथिडिह पंचायत के इन सभी पहलुओं जांच करने की शिकायत की गई है ताकि नियमविरुद्ध आवास निर्माण कर फर्जी तरीके से शासन के राशियों का बंदरबाट कर भ्रष्टाचार करने वालों के विरुद्ध नकेल कसी जा सके और पात्र हितग्राहियों को आवास का लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है की भोथिडिह पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक कोमल कंवर द्वारा 2018 में अपने ही परिवार के लोगों का आवास निर्माण की राशि को बिना मकान के नीव में एक ईट रखे अपने नाना और मां के नाम की राशि को आहरण कर लिया गया है। जिनका जियोटैक उन्हीं के पास के व्यक्तियों घर का कर राशि का आहरण कर बंदरबाट किया जा चुका है। 2019 में दऊआ वल्द बुढ़गा कवर के नाम पर पीएम आवास निर्माण किया जाना था जिसका निर्माण रोजगार सहायक द्वारा ना कर के सामने वाले धनेश्वर प्रसाद श्रीवास नाम व्यक्ति के बने हुए मकान का जियोटैग कर राशि का आहरण कर लिया गया वही 2019 में ही रोजगार सहायक की मां तिलबाई के नाम पर भी पीएम आवास निर्माण कार्य होना था परंतु वही फॉर्मूला अपना कर खीक बाई श्रीवास के घर का फोटो खींच कर राशि आहरण कर लिया गया। जबकि धनेश्वर श्रीवास और खीकबाई श्रीवास शासन के आवास योजना से आज भी वंचित है, इन दोनो ही व्यक्तियों को आज तक शासन द्वारा स्वीकृत आवास की योजना से किसी भी प्रकार की लाभ नहीं मिल सका है।ताजुब की बात यह है की मामले की शिकवा शिकायत और समाचार पत्रों में प्रकाशन के बाद दउवा पिता बुढ़गा जिसका आवास पंजीयन क्रमांक CH2469672 है उससे स्थाई प्रतीक्षा सूची हटा दिया गया है जो बिना विभागीय ज़िम्मेदार अधिकारी से मिलीभगत के संभव ही नहीं। भोथीडीह पंचायत में इस तरह का ये कोई नया मामला नहीं है बल्कि ऐसे कई और भी मामले दबे पड़े हुए हैं जो रोजगार सहायक ,पंचायत सचिव , जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों और कहीं ना कहीं सरपंच के कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करती है , ये बात साबित भी हो जाती अगर जनपद के जांचदल ईमानदारीपूर्वक जाँच करते।

 

*रोजगार सहायक ने बने बनाए मकानों का फोटो खीच कर किया राशि आहरण*

मिली जानकारी के मुताबिक तिकबाई जो की रोजगार सहायक की मां बताई गई है उनका पंजीयन क्रमांक CH1913398 जिसकी स्वीकृति राशि क्रमांक CH 14004/1/2239 जिनका जियोटैग फोटो ख़िक बाई श्रीवास के मकान से किया गई वही रोजगार सहायक के नाना बताया गया है उनका जियोटैक फोटो धनेश्वर श्रीवास के मकान का लिया गया है।

वर्जन :-

01. मुझे अभी तक आवास नहीं मिला है खेत बेच कर मैं घर बनाया हु जिसे शो कर के पैसा खा रहे है इस बात के लिए मैं CEO साहब के पास गया था लेकिन मुलाकात नहीं हो पाया। मेरे घर का फोटो खीच कर अपने नाना के नाम के आवास शो किया है रोजगार सहायक और अभी तक घर नहीं बनाया है।

धनेश्वर प्रसाद श्रीवास
ग्रामीण भोथिडिह पंचायत

02. मेरे घर का फोटो खीच कर अपनी मां के नाम का आवास में फोटो शो किया है मुझे भी आवास नहीं मिला है।

खिक बाई श्रीवास
ग्रामीण भोथिडिह पंचायत

 

वर्जन:-

मैं मानता हु कि मैंने ऐसा क्या है लेकिन अब मैं मकान अपने पीएफ का पैसा तोड़वा के बनवा रहा हूँ।

कोमल सिंह कवर
(रोजगार सहायक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *