*महासमुंद में पहली बार हुआ छत्तीसगढ़ी फिल्म “टूट गे माया के पाखी” का शूटिंग*
*छत्तीसगढ़ी फिल्म टूट के माया के पाखी का शूटिंग बहुत जल्द होगा पूरा: – मोहन चौहान*
महासमुंद:- छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ी फिल्म “टूट गे माया के पाखी” का शूटिंग बहुत ही सुंदर तरीके चल रही है। जिससे लोगों में काफी उत्साह है और लोगों का कहना है कि पहली बार हमारे महासमुंद जिले में फिल्म की शूटिंग हो रहा है,जिससे लोग काफी खुश है। और यह फिल्म सामाजिक व बाल विवाह को लेकर फिल्माया/बनाया जा रहा है। यह फिल्म कुछ कारणवश सात आठ वर्ष रुकी हुई थी। जिसमें इस फिल्म के कहानी लिखने तथा संगीत देने वाले मोहन चौहान जी इस फिल्म को लेकर बहुत वर्षों से मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर व डायरेक्टर मोहन चौहान का कहना है कि इस फिल्म के माध्यम से समाज को एक अच्छा और बेहतर संदेश देना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोगों को यह फिल्म बन रहा है तो उन्हें पसंद नहीं आ रहा है या जलन हो रहा है यह तो पता नहीं बाकी एल. एन.के.फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले यह फिल्म बन रही है। डायरेक्टर मोहन चौहान का कहना है कि नए इस फिल्म में कलाकारों को ज्यादातर मौका दिया गया है साथ ही साथ इस फिल्म में भोजपुरी फिल्म के कलाकारों को भी लिया गया है। टूट गे मया के पाखी फिल्म का शूटिंग बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। और जल्द से जल्द पर्दे पर लॉन्च भी किया जाएगा।