अघोर ब्रम्हनिष्ठालय गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा रायगढ़ द्वारा
अवधूत कृपा -शुद्ध शीतल पेय जल की उत्तम व्यवस्था का शुभारंभ किया गया।
***************
भीषण गर्मी को देखते हुए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मानवता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध अघोर ब्रम्हनिष्ठालय गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा रायगढ़ छत्तीसगढ़ द्वारा राहगीरों के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. तोड़ाराम जोगी प्रतिमा स्थल नटवर स्कूल के पास रायगढ़ में अवधूत कृपा – शुद्ध शीतल पेय जल की उत्तम व्यवस्था का शुभारंभ किया गया। ज्ञातव्य हो कि विगत लगभग 15 वर्षों से कलेक्टर बंगला के पास व्यवस्था की जाती थी इस वर्ष स्थल परिवर्तन कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. तोड़ाराम जोगी प्रतिमा स्थल नटवर स्कूल के पास रायगढ़ में व्यवस्था की गई है।
अघोरेश्वर महाप्रभु अपने आशीर्वचनों में सदैव समझाते एवं उनका यह स्पष्ट मानना है कि *”समाज व राष्ट्र की पूजा गढ़े हुए देवताओं से भी महान है।”* परम पूज्य औघड़ संत श्री गुरुदेव जी बाबा श्री प्रियदर्शी राम जी अपने सम्पूर्ण जीवन को मानवता की सेवा में समर्पित किए हुए हैं। भीषण गर्मी में राहगीरों को कोई तकलीफ न हो,सूखे कंठ को तृप्ति मिले,गर्मी की तपन से राहत मिले इस पावन उद्देश्य से * परम पूज्य औघड़ संत श्री गुरुदेव जी बाबा श्री प्रियदर्शी राम जी के आदेश व आशीर्वाद से
गुड़ और शुद्ध शीतल पेय जल की उत्तम व्यवस्था की गई है। मिट्टी के मटको को लाल वस्त्र में लपेट कर , ठंडक बनी रहे इसलिए टब में रेत डालकर उसपर मटके को बहुत सहज कर रखा गया है। बहुत अच्छे अनुशासन और संस्कार का अनुपालन करते हुए एक आदर्श उत्तम व्यवस्था की गई है। आदर्श आचरण,चरित्र, सभ्यता,संस्कार ,अनुशासन और सुव्यवस्था यही अघोर गुरुपीठ ब्रम्हनिष्ठालय की पहचान है।
लोग बड़ी संख्या में श्रद्धा भाव के साथ आ रहे हैं। गुड़ और शीतल पेय जल से सूखे कंठ को तृप्त कर रहे हैं।
गणेश कछवाहा
रायगढ़, छत्तीसगढ़।