अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई जारी, ग्राम सम्बलपुरी में 08 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

● *अवैध शराब पर चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई जारी, ग्राम सम्बलपुरी में 08 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ व्यक्ति को किया गिरफ्तार*…….

*09 अप्रैल रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है । आज दिनांक 09.04.2024 के दोपहर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव को मुखबिर से ग्राम सम्बलपुरी में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिला । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से स्टाफ कार्रवाई के लिए रवाना किया । चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम सम्बलपुरी में अमित होटल के पीछे बाडी में *आरोपी परमानंद भोय पिता टुनु राम भोय उम्र 42 वर्ष साकिन सम्बलपुरी थाना चक्रधरनगर, जिला रायगढ़* को अवैध रूप से शराब बेचने दो लीटर वाले तीन प्लास्टिक बाटल में फुल भरा कुल 08 लीटर महुआ शराब कीमती 800/- रूपये के साथ पकड़ा गया । आरोपी परमानंद भोय पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क)आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रवि साय, आरक्षक अभय यादव, चन्द्र कुमार बंजारे और महिला आरक्षक अनिता बेक शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *