चक्रधरनगर पुलिस की ग्राम पडंरीपानी में शराब रेड कार्रवाई।

● *अवैध रूप से महुआ शराब बेच रहे युवक से 06 लीटर महुआ शराब जप्त*….

● *चक्रधरनगर पुलिस की ग्राम पडंरीपानी में शराब रेड कार्रवाई*….

*08 अप्रैल रायगढ़* । कल रविवार 07 अप्रैल के रात्रि थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम पडंरीपानी का मानदरू एक्का अपने घर के पास अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री कर रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से स्टाफ ग्राम पंडरीपानी कार्रवाई के लिये रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा रेड कर आरोपी मानदरू एक्का को पकड़ा जिसके कब्जे से 02- 02 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक बाटल में 06 लीटर महुआ शराब कीमती 1,200 रूपये का जप्त किया गया है । *आरोपी मानदरू एक्का पिता मनीराम एक्का उम्र 32 वर्ष साकिन पडरीपानी थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़* के कृत्य पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक समुंद रनकर, हेमप्रकाश सोन आरक्षक रंजीत कुमार भगत और कोमल तिवारी शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *