परसी के पुष्पेंद्र कुर्रे 12वी गणित विषय में सबसे आगे ,सारसकेला स्कूल में टॉप
भुवन चौहान की खास खबर 8435851419
सक्ति ।मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडासागर के आश्रित ग्राम परसी के भूपेंद्र कुर्रे
पिता लाल साय कुर्रे ,ने सारसकेला स्कूल में गणित विषय में सबसे आगे प्रथम स्थान प्राप्त किए स्कूल एवं परिवार वालों में खुशी की लहर,तो वहीं सारसकेला स्कूल में 12 वी में प्रथम स्थान में कुमारी स्वाति,तनुजा ,मीना,चांदनी,परमिशि,भारती,अंजली,शालू ,प्रेमा,पुष्पेंद्र,धनंजय, पियूष,विनय,विशेष,धीरज,लकेश्वर,दीपक,अश्विन,ईमेश,किशोर आए हैं,तो वही 10 वी क्लास में प्रथम स्थान में कुमारी निशा, प्रेमा,छाया,डिम्पल, दिव्या,जया,कृति,महिमा,प्रीति,आराधना, रिया,रूपाली,चांदनी,राजकुमारी, जया ,स्वीटी,स्वेता,शकुंतला,चक्रधर,चंद्रकुमार,प्रशांत,जयप्रकाश,जितेश,कृष,तुषार ,शिवा,टिकेंद्र,प्रथम स्थान से उत्तीर्ण हुए हैं, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारसकेला स्कूल के प्रिंसिपल पीतांबर सिंह परिहार ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य के कामना किए ।बह
किसी भी प्रकार के विज्ञापन हेतु संपर्क करें 8435851419