सरपंच घनश्याम सिदार द्वारा बूंदरु कंवर के सुपुत्री के विवाह में 1100रूपये एवं 50कोलो चावल का विशेष सहयोग खरसिया।रायगढ़ जिला के ग्राम पंचायत धिमानी जनपद पंचायत खरसिया, में बुंदरू कंवर के सुपुत्री की शादी में सहयोग 1100 रू 50 किलो चावल का विशेष सहयोग सरपंच घनश्याम सिदार,के द्वारा दिया गया,इस सराहनीय कार्य हेतु परिवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया,इस अवसर पर बद्रिका, धरम साहू, ओम प्रकाश साहू, हेम कुमार पटेल, सहेतरीन कंवर एवम अन्य सदस्य शामिल रहे ,ग्राम पंचायत धिमानी जनपद पंचायत खरसिया,जिला रायगढ़ (छग)

 

सरपंच घनश्याम सिदार द्वारा बूंदरु कंवर के सुपुत्री के विवाह में 1100रूपये एवं 50कोलो चावल का विशेष सहयोग

 

भुवन चौहान 8435851419

खरसिया।रायगढ़ जिला के ग्राम पंचायत धिमानी जनपद पंचायत खरसिया, में बुंदरू कंवर के सुपुत्री की शादी में सहयोग 1100 रू 50 किलो चावल का विशेष सहयोग सरपंच घनश्याम सिदार,के द्वारा दिया गया,इस सराहनीय कार्य हेतु परिवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया,इस अवसर पर बद्रिका, धरम साहू, ओम प्रकाश साहू, हेम कुमार पटेल, सहेतरीन कंवर एवम अन्य सदस्य शामिल रहे ,ग्राम पंचायत धिमानी जनपद पंचायत खरसिया,जिला रायगढ़ (छग)

 

खरसिया।रायगढ़ जिला के ग्राम पंचायत धिमानी जनपद पंचायत खरसिया, में बुंदरू कंवर के सुपुत्री की शादी में सहयोग 1100 रू 50 किलो चावल का विशेष सहयोग सरपंच घनश्याम सिदार,के द्वारा दिया गया,इस सराहनीय कार्य हेतु परिवार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया,इस अवसर पर बद्रिका, धरम साहू, ओम प्रकाश साहू, हेम कुमार पटेल, सहेतरीन कंवर एवम अन्य सदस्य शामिल रहे ,ग्राम पंचायत धिमानी जनपद पंचायत खरसिया,जिला रायगढ़ (छग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *