रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के हाथों हुआ स्वतंत्र भारत न्यूज़ 24 का विमोचन*

*रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के हाथों हुआ स्वतंत्र भारत न्यूज़ 24 का विमोचन*

 

 भुवन चौहान जिला ब्यूरो प्रमुख संवाददाता 8435851419

 

बरमकेला:- सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले बरमकेला अंचल के प्रतिष्ठित पत्रकार सुधीर चौहान जी के स्वतंत्र भारत न्यूज़ 24 विमोचन रायगढ़ सांसद राधे श्याम राठिया के हाथों संपन्न हुआ। जिसके उपलक्ष्य में भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया और बरमकेला जनपद के समस्त सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्यों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

     

भव्य हास्य कवि सम्मेलन में क्षेत्रीय युवा हास्य कवि कमलेश यादव ‘ धाकड़ ‘ के संयोजन में संचालक के रूप में बिलाईगढ़ से गीत सम्राट हास्य व्यंग कवि आ शशिभूषण स्नेही, अकलतरा से सुप्रसिद्ध हास्य कवि,वाह भाई वाह फेम आ बंशीधर मिश्रा, भिलाई से सुप्रसिद्ध हास्य कवि आ गजराज दास महंत, पुटकापुरी से हास्य के हाइड्रोजन बम, हास्य कवि जमुना जवान गोरा, महाराष्ट्र नागपुर से श्रृंगार की सुप्रसिद्ध कवयित्री आ सरिता सरोज, श्रृंगार की सुप्रसिद्ध कवयित्री अंजुलता अंजू की शानदार प्रस्तुति रही जिसमें श्रोता खूब हंसते झूमते रहे।

      उक्त मंच में वरिष्ठ कवि,ज्योतिषाचार्य आचार्य कीर्तन सुपकार जी को *साहित्य श्री सम्मान* तथा अस्तित्व एक पहचान की अध्यक्ष एवं श्रृंगार की सुप्रसिद्ध कवयित्री आ भारती पटेल भवि जी को *नारी शक्ति सम्मान* से सम्मानित किया गया तथा उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों को स्मृति चिह्न एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

      विमोचन के उपलक्ष्य में समस्त जनप्रतिनिधियों का सम्मान एवं भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन करने के लिए सभी कवियो, अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों ने आयोजक पत्रकार सुधीर चौहान जी की खूब सराहना की। अपने आप में यह एक एतिहासिक कार्यक्रम रहा जिसमें सबकी सहभागिता रही।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया, संभाग प्रभारी एवं कार्यक्रम अध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही, भाजपा महामंत्री महेश साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष आ ज्योति पटेल, जिला उपाध्यक्ष कैलाश पण्डा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक, जिला पंचायत सदस्य डॉ अभिलाषा कैलाश नायक, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा मनोहर नायक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजू नायक, जनपद सदस्य हेमकुंवर पुनीत राम चौहान, बरमकेला भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोहर पटेल, सरिया बीजेपी मंडल अध्यक्ष परदेशी प्रधान, कैलाश नायक, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रामकुमार नायक, सरपंच श्रीमती विनीता प्रमोद नायक, पार्षद राजू नायक, गजानंद गढ़तीया, राजकिशोर पंडा, बाबूलाल पटेल, विशेश्वर नायक, तथा बरमकेला अंचल के अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

किसी भी प्रकार के विज्ञापन हेतु संपर्क करें 8435851419

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *