पुलिस चौकी फगुरम क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही*

*पुलिस चौकी फगुरम क्षेत्र में अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही*

 

RGH 24 news से भुवन चौहान  के खास रिपोर्ट 

 

 

शक्ति ।पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती अंकिता शर्मा के द्वारा जिले के थाना एवं चौकी क्षेत्र मे लगातार प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये जा रहे है निर्देश के पालन मे चौकी फगुरम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संतोष तिवारी के द्वारा लगातार अवैद्य शराब के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है इसी क्रम मे आज दिनांक 17.04.2025 को प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर के जरिये मुखबीर सुचना मिला कि ग्राम फगुरम निवासी ननकी सावडिया अवैध कच्ची महुआ शराब बिकी करने हेतु अपने घर के कोलाबाड़ी मे रखा है मुखबीर सुचना के बारे मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं एस. डी.ओ.पी. अंजली गुप्ता एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कमल किशोर महतो को अवगत कराकर उनसे उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर सूचना तस्दीक हेतु प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर के द्वारा एवं अन्य स्टाफ व गवाहो के साथ आरोपी ननकी सावडिया पिता रामा सावडिया उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम फगुरम चौकी फगुरम थाना डभरा जिला सक्ती को उसके घर के कोलाबाडी मे रेड कार्यवाही किये एवं मौके पर तलाशी / बरामदगी पंचनामा तैयार कर आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के 15 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरीकेन मे भरा 10 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती 1000 रू. को बरामद किया गया। आरोपी के द्वारा जप्त शराब के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर शराब को जप्त कर अपराध क्रमांक 119/2025 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी फगुरम प्रभारी स.उ.नि. संतोष तिवारी, स.उ.नि. कृष्ण कुमार राठौर, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण राठौर, आरक्षक अविनाश देवांगन एवं महिला आरक्षक श्वेता यादव का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *