प्रोफेसर बेला महंत को पीएचडी की उपाधि से किया गया अलंकृत।
…………………………………
शासकीय माता शबरी नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में सहायक प्राध्यापक हिंदी के रूप में कार्यरत श्री मती बेला महंत को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि से अलंकृत किया गया। “कबीर की लोकव्यापकता एवं छतीसगढ़ी साहित्य पर प्रभाव”विषय पर यह शोध प्रबंध बेला महंत ने डॉ(श्री मती )अंजलि शर्मा प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय पथरिया के निर्देशन में पूर्ण किया।
मौखिकी परीक्षक ने शोध विषय की गहराई और अभिव्यक्ति क्षमता की प्रशंसा करते हुवे माननीय कुलपति महोदय के समक्ष इस शोध को विश्वविद्यालय से प्रकाशित कराने हेतु अपनी रिपोर्ट में अनुशंसा की ,माननीय कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई ने शोध प्रबंध को अपने हाथों लेकर परीक्षण करने के पश्चात यह कहा कि ” तुलसी और कबीर के दर्शन तो भारतीय वांग्मय में प्रसिद्ध हैं,लोकव्यापकता की दृष्टि से यह कार्य बड़ी मेहनत से की गई है,इसे शीघ्र ही प्रकाशित कराया जाए।”
बेला महंत राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सेवा निवृत डिप्टी कलेक्टर श्री बी.एल.मानिकपुरी एवं स्व. विमला देवी मानिकपुरी की बड़ी सुपुत्री तथा डॉ पी डी महंत सहायक प्राध्यापक हिंदी की धर्मपत्नी हैं।डॉ पी डी महंत सहायक प्राध्यापक हिंदी धर्मपत्नी डॉ बेला महंत रायगढ़ में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।
बेला महंत को पी एच डी उपाधि से विभूषित किए जाने पर शिक्षा जगत में खुशी की लहर हैं। इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत के सहपाठियों,,इष्ट मित्रों एवं कबीर अनुयायियों ने अनंत शुभकामनाएं प्रेषित की है।