सरपंच बिष्णु कांत जायसवाल द्वारा स्व.करमसिंग सिदार के दशकर्म में संस्कार सहयोग 5000एवं 50किलो चांवल दिया गया
भुवन चौहान की खास रिपोर्ट 843585149
को
सक्ती।ग्राम पंचायत बोडासागर के आश्रित ग्राम परसी के संतोष सिदार के पिता स्व.करमसिंह सिदार के दशकर्म में संस्कार सहयोग के रूप में सरपंच बिष्णु कांत जायसवाल द्वारा 5000हजार नगद राशि एवं 50 किलो चावल दिया गया,इस अवसर पर उप सरपंच बद्री प्रसाद टेंडे,रँगसाय, बूंदराम,रामशंकर,रत्नेश,राहुल,मणी डनसेना,बसंत,संतोष , छोटू महराज,आदि शामिल रहे शोकाकुल परिवार द्वारा सराहनीय कार्य हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।