विकास खंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में जय माँ लक्ष्मी स्व सहायता समूह घोघरी हुई उपविजेता
सक्ति विकास खंड स्तरीय कुकिंग प्रतयोगिता में शा. पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी, स्कूल केंद्र घोघरी विकास खंड मालखरौदा जिला सक्ती की रसोइया समूह जय माँ लक्ष्मी स्व सहायता समूह दूसरे स्थान पर रही l इनकी रसोईया लक्ष्मी बाई सिदार और कौशिल्या बाई सिदार ने बहुत सुन्दर और स्वादिष्ट भोजन बनाया,जो संतुलित एवं गुणवत्ता पूर्ण था l सभी अतिथियों एवं बच्चों ने भोजन का स्वाद लिया सभी बहुत खुश हुए जिसमें मुख्य अतिथि में मालखरौदा के नव नियुक्त बी.आर.सी.राधे लाल भारद्वाज , अजय सर , घासी राम चंद्रा,प्रमोद राज,राम कुमार पटेल,मोहन सिदार एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव, एवं अन्य सम्मानीय शिक्षक, शिक्षिका और गणमान्य नागरिक की गरिमामय उपस्थिति रही l
विकास खंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में जय माँ लक्ष्मी स्व सहायता समूह घोघरी हुई उपविजेता
सक्ति विकास खंड स्तरीय कुकिंग प्रतयोगिता में शा. पूर्व माध्यमिक कन्या शाला घोघरी, स्कूल केंद्र घोघरी विकास खंड मालखरौदा जिला सक्ती की रसोइया समूह जय माँ लक्ष्मी स्व सहायता समूह दूसरे स्थान पर रही l इनकी रसोईया लक्ष्मी बाई सिदार और कौशिल्या बाई सिदार ने बहुत सुन्दर और स्वादिष्ट भोजन बनाया,जो संतुलित एवं गुणवत्ता पूर्ण था l सभी अतिथियों एवं बच्चों ने भोजन का स्वाद लिया सभी बहुत खुश हुए जिसमें मुख्य अतिथि में मालखरौदा के नव नियुक्त बी.आर.सी.राधे लाल भारद्वाज , अजय सर , घासी राम चंद्रा,प्रमोद राज,राम कुमार पटेल,मोहन सिदार एवं राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव, एवं अन्य सम्मानीय शिक्षक, शिक्षिका और गणमान्य नागरिक की गरिमामय उपस्थिति रही l
भुवन चौहान 8435851419