सरपंच प्रत्याशी विष्णुकांत महेश जायसवाल मत्था टेकने पहुंचे देवी मां दरहागोसाइन मंदिर
सक्ति।मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडासागर के युवा प्रत्याशी विष्णुकांत महेश जायसवाल देवी मां दरहागोसाइन मंदिर दर्शन प्राप्त हेतु ग्रामीण जनों के साथ में मंदिर पहुंच कर मनवांछित कार्य पूर्ण हेतु आशीर्वाद लिए।