जनपद पंचायत सक्ति क्षेत्र क्रमांक 13 मसानिया कला से जनपद सदस्य पद के लिए अनिता सिदार लड़ेंगे चुनाव
शक्ति।सक्ती जिला के अंतर्गत जनपद
पंचायत सक्ती के क्षेत्र क्रमांक 13 मसनिया कला से आरक्षित पद ( अ . ज . जा . महिला )जनपद सदस्य पद हेतु वर्तमान जनपद सदस्य श्री परमानंद सिदार जी की धर्मपत्नी श्रीमति अनिता प्रत्याशी बनेंगी । इनका अध्ययन में योग्यता बीएससी, PGDCA एवं MSC अध्ययनरत हैं । आप सभी जनता जनार्दन की आशीर्वाद से इस बार अनिता को भारी बहुमत से विजयी बनावें ।
निवेदक परमानंद सिदार