एस सेवा परिवार द्वारा किया गया ओडिशा के प्रसिद्ध रम्पालुगा में वार्षिक मिलन समारोह
रायगढ़ – पिछले कई वर्षों से चौहान समाज द्वारा सगा समाज एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन चलाया जा रहा है जिसका नाम एस सेवा के रूप में है इस सेवा परिवार से निर्धन बच्चों को पढ़ाई में एवं अन्य बहुत से क्षेत्र में मदद करके आगे बढ़ाया जा रहा है यह सेवा परिवार निश्चित की एक सराहनीय कार्य कर रहा है एस सेवा परिवार के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा हर वर्ष की इस वर्ष भी पारिवारिक वनभोजन सह पिकनिक का कार्यक्रम ओडिशा का प्रसिद्ध पिकनिक जगह रम्पालुगा में रखा गया था जिसमें एस सेवा के सभी सदस्यों ने बढ़चढकर भाग लिया सर्वप्रथम वह पहुंचकर वह का वातारण एवं समुद्र को देखकर सभी काफी प्रफ्फुलित हुए उसके पश्चात सभी को नाश्ता कराया गया तत्पश्चात सभी ने वह का बोटिंग का आनंद लिए वही सभी ने सेवा परिवार को तन मन धन से आगे बढ़ाने का संकल्प लिए एवं इस सेवा का उद्देश्य को सभी लोगों तक पहुंचने का बात कहा गया तत्पश्चात सभी ने परिवारिक स्वल्पाहार का आनंद लिए एवं सभी ने इस यादगार पल के लिए फोटो खिंचाए एवं सभी अपने अपने जगह के लिए प्रस्थान किए इस वनभोज कार्यक्रम में के आर चौहान समस्त परिवार गजेंद्र चौहान सहपरिवार कुलमणि महानंदिया समस्त परिवार विजय कांटे समस्त परिवार प्रदीप चौहान सहपरिवार मनोज चौहान सहपरिवार मनोज चौहान सहपारिवार चंद्रहास चौहान सहपारिवार कार्तिक चौहान सहपारिवार के साथ साथ अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के डायरेक्टर बी डी चौहान एवं समस्त स्कूल स्टॉप साहित्य साहू शिक्षक लीलाधर चौहान शिक्षिका दीनू साहू पूनम साहू सुनीता कंवर निकिता चौहान शशी पटेल गीता सिदार रमा जायसवाल उपस्थित थे