- परसी में धूम धाम से मनाया गया बाबा गुरुघासीदास जयंती निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
- ।सक्ति।ग्राम पंचायत बोडासागर के आश्रित ग्राम परसी में प्रथम वर्ष संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह का विशेष आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि – लकेश्वरी देवा लहरे जनपद पंचायत अध्यक्ष मालखरौदा,जी आर बंजारे प्र.छ.ग.स.समाज अध्यक्ष,अरुण महिलांगे सभापति , युगल किशोर बंजारे जिला पंचायत सदस्य,सुरेश भारद्वाज प्र.छ.ग.स.समाज अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मालखरौदा, एवं गुरु खड्ग दास,तो वही कार्यक्रम में सर्वप्रथम भव्य शोभा यात्रा पूरे गांव में भ्रमण किया गया डीजे बाजा के साथ पंथी के गानों में छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग एवं माताएं बहने झूमते नाचते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए,वही संध्या कालीन स्तंभ में ध्वजा चढ़ाया गया एवं बाबा गुरुघासीदास जी के महाआरती के तत्पश्चात ग्राम के बच्चों द्वारा पंथी नृत्य ,व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम हरि प्रेमी गायक कलाकार के द्वारा बेहतरीन कार्यक्रम की प्रस्तुति रही,बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह के अध्यक्ष बद्री प्रसाद टेंडे, उपाध्यक्ष विनोद सोनवानी,कोषाध्यक्ष रनसाय कुर्रे, सचिव शिवकुमार दिलावर , जितेन्द्र दिलावर,महेंद्र दिलावर, जानिकराम टेंडे ,दरसराम गुरुजी,रामरतन,संपत, गोलेश ,हर्षित,परमेश्वर,हसन,अजय,नर्मदा, नंदकुमार,हेमंत,सतानन्द,कमलेश,भूपेंद्र, लक्ष्मीप्रसाद,नरेंद्र सोनवानी,सुनील सूरज,बिक्की, तीजराम,तिहारु,व समस्त ग्राम वासी परसी, कार्यक्रम में आसपास से भी सैकड़ो की संख्या में एवं ग्राम से भारी संख्या में लोग शामिल रहे।
।सक्ति।ग्राम पंचायत बोडासागर के आश्रित ग्राम परसी में प्रथम वर्ष संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह का विशेष आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि – लकेश्वरी देवा लहरे जनपद पंचायत अध्यक्ष मालखरौदा,जी आर बंजारे प्र.छ.ग.स.समाज अध्यक्ष,अरुण महिलांगे सभापति , युगल किशोर बंजारे जिला पंचायत सदस्य,सुरेश भारद्वाज प्र.छ.ग.स.समाज अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मालखरौदा, एवं गुरु खड्ग दास,तो वही कार्यक्रम में सर्वप्रथम भव्य शोभा यात्रा
पूरे गांव में भ्रमण किया गया डीजे बाजा के साथ पंथी के गानों में छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग एवं माताएं बहने झूमते नाचते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए,वही संध्या कालीन स्तंभ में ध्वजा चढ़ाया गया एवं बाबा गुरुघासीदास जी के महाआरती के तत्पश्चात ग्राम के बच्चों द्वारा पंथी नृत्य ,व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम हरि प्रेमी गायक कलाकार के द्वारा बेहतरीन कार्यक्रम की प्रस्तुति रही,बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह के अध्यक्ष बद्री प्रसाद टेंडे, उपाध्यक्ष विनोद सोनवानी,कोषाध्यक्ष रनसाय कुर्रे, सचिव शिवकुमार दिलावर , जितेन्द्र दिलावर,महेंद्र दिलावर, जानिकराम टेंडे ,दरसराम गुरुजी,रामरतन,संपत, गोलेश ,हर्षित,परमेश्वर,हसन,अजय,नर्मदा, नंदकुमार,हेमंत,सतानन्द,कमलेश,भूपेंद्र, लक्ष्मीप्रसाद,नरेंद्र सोनवानी,सुनील सूरज,बिक्की, तीजराम,तिहारु,व समस्त ग्राम वासी परसी, कार्यक्रम में आसपास से भी सैकड़ो की संख्या में एवं ग्राम से भारी संख्या में लोग शामिल रहे।
ब्यूरो प्रमुख भुवन चौहान 8435851419