गुरु घासीदास दास जयंती समारोह 2 दिसंबर परसी में , सांस्कृतिक कार्यक्रम का विशेष आयोजन,
सक्ति।ग्राम पंचायत बोडासागर के आश्रित ग्राम परसी में प्रथम वर्ष संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह का विशेष आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि – लकेश्वरी देवा लहरे जनपद पंचायत अध्यक्ष मालखरौदा,जी आर बंजारे प्र.छ.ग.स.समाज अध्यक्ष,अरुण महिलांगे सभापति , युगल किशोर बंजारे जिला पंचायत सदस्य,सुरेश भारद्वाज प्र.छ.ग.स.समाज अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मालखरौदा, एवं गुरु खड्ग दास,तो वही कार्यक्रम में शोभा यात्रा एवं स्तंभ में ध्वजा चढ़ाया जाएगा , व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम हरि प्रेमी गायक कलाकार के द्वारा रखा गया है ,बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह के अध्यक्ष बद्री प्रसाद टेंडे, उपाध्यक्ष विनोद सोनवानी, कोषाध्यक्ष रनसाय कुर्रे, सचिव शिवकुमार दिलावर ,सह सचिव गोलेश,व समस्त ग्राम वासी परसी, कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आने हेतु निमंत्रण दिया गया है।
सक्ति।ग्राम पंचायत बोडासागर के आश्रित ग्राम परसी में प्रथम वर्ष संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह का विशेष आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि – लकेश्वरी देवा लहरे जनपद पंचायत अध्यक्ष मालखरौदा,जी आर बंजारे प्र.छ.ग.स.समाज अध्यक्ष,अरुण महिलांगे सभापति , युगल किशोर बंजारे जिला पंचायत सदस्य,सुरेश भारद्वाज प्र.छ.ग.स.समाज अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मालखरौदा, एवं गुरु खड्ग दास,तो वही कार्यक्रम में शोभा यात्रा एवं स्तंभ में ध्वजा चढ़ाया जाएगा , व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम हरि प्रेमी गायक कलाकार के द्वारा रखा गया है ,बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह के अध्यक्ष बद्री प्रसाद टेंडे, उपाध्यक्ष विनोद सोनवानी, कोषाध्यक्ष रनसाय कुर्रे, सचिव शिवकुमार दिलावर ,सह सचिव गोलेश,व समस्त ग्राम वासी परसी, कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को आने हेतु निमंत्रण दिया गया है।
भुवन चौहान जिला ब्यूरो प्रमुख संवाददाता सामाजिक कार्यकर्ता 8435851419